Header Ads

Are Dwarpalo Kanhaiya Se Kehdo

आप के लिए पेश है अरे द्वारपालों कन्हैया से कह दो भजन लिरिक्स और साथ ही आप अरे द्वारपालों कन्हैया से कह दो लिरिक्स डाउनलोड भी कर सकते है।


अरे द्वारपालों कन्हैया से कह दो लिरिक्स

देखो देखो ये गरीबी,ये  गरीबी का हाल 
कृष्ण के दर पे विश्वास लेके आया हूँ
मेरे बचपन का यार है.. मेरा श्याम,
यही सोच कर मै आस कर के आया हूँ. 

अरे द्वारपालो कन्हैया से कह दो 
के दरपे सुदामा गरीब आ गया है
भटकते भटकते ना जाने कहा से
तुम्हारे महल के करीब आगया है

ना सरपे है पगडी  ना तन पे है जामा,
बतादो कन्हैया को नाम है सुदामा हा…
बतादो कन्हैया को नाम है सुदामा.
बस  एक बार मोहन से जा कर के कह दो
के मिलने सखा बद‍नसीब आ गया है
अरे द्वारपालो कन्हैया से कहदो
के दरपे सुदामा गरीब आगया है

सुनते ही दौड़े चले आये मोहन,
लगाया गले से सुदामा को मोहन हा…
लगाया गले से सुदामा को मोहन
हुआ रुख्मिणी  को बहुत ही अचंभा
ये  मेहमान कैसा अजीब आगया है

बराबर में अपने सुदामा बिठाये 
चरण आँसुओं से श्याम ने धुलाये
चरण आँसुओं से श्याम ने धुलाये
ना घबरायो प्यारे जरा तुम सुदामा
खुशी का समां तेरे करीब आ गया है 

अरे द्वारपालो कन्हैया से कह दो 
के दरपे सुदामा गरीब आगया है

are dwarpalo kanhaiya se kehdo lyrics

अरे द्वारपालों कन्हैया से कह दो लिरिक्स PDF

अरे द्वारपालों कन्हैया से कह दो भजन लिरिक्स को डाउनलोड करने के लिए निचे दिए हुए लिंक पर क्लिक करे।

Click Here To Download


Post a Comment

Previous Post Next Post