आप के लिए पेश है कौन कहता है भगवान आते नहीं भजन लिरिक्स और साथ ही आप कौन कहता है भगवान आते नहीं लिरिक्स डाउनलोड भी कर सकते है।
कौन कहता है भगवान आते नहीं लिरिक्स
अच्युतम केशवं कृष्ण दामोदरं,
राम नारायणं जानकी वल्लभं ।।
कौन कहता है भगवान आते नहीं
तुम मीरा के जैसे बुलाते नहीं
अच्युतम केशवं कृष्ण दामोदरं,
राम नारायणं जानकी वल्लभं ।।
कौन कहता है भगवान खाते नहीं,
बेरशबरी के जैसे खिलाते नहीं ।
अच्युतम केशवं कृष्ण दामोदरं,
राम नारायणं जानकी वल्लभं ।।
कौन कहता है भगवान सोते नहीं,
माँ यशोदा के जैसे सुलाते नहीं ।
अच्युतम केशवं कृष्ण दामोदरं,
राम नारायणं जानकी वल्लभं ।।
कौन कहता है भगवान नाचते नहीं,
तुम गोपी के जैसे नचाते नहीं ।
अच्युतम केशवं कृष्ण दामोदरं,
राम नारायणं जानकी वल्लभं ।।
कौन कहता है भगवान आते नहीं लिरिक्स PDF
कौन कहता है भगवान आते नहीं भजन लिरिक्स को डाउनलोड करने के लिए निचे दिए हुए लिंक पर क्लिक करे।
Post a Comment