हनुमान जी के 12 नाम | Hanuman Ji Ke 12 Naam | हनुमान जी के 12 नाम का जाप कैसे करें?
श्री हनुमान जी महाराज उन व्यक्तियों की रक्षा करते हैं जो लगातार इन 12 नामों का जप करते हैं, स्वर्ग और पाताल सहित सभी दिशाओं से श्री हनुमान जी महाराज उनकी रक्षा करते हैं। हनुमान जी के १०८ नाम
हनुमान जी के 12 नाम
आइए जानते हैं हनुमान जी के 12 नामों के बारे में
- ॐ हनुमान
- ॐ अंजनी सुत
- ॐ वायु पुत्र
- ॐ महाबल
- ॐ रामेष्ठ
- ॐ फाल्गुण सखा
- ॐ पिंगाक्ष
- ॐ अमित विक्रम
- ॐ उदधिक्रमण
- ॐ सीता शोक विनाशन
- ॐ लक्ष्मण प्राण दाता
- ॐ दशग्रीवदर्पहा
हनुमान जी के 12 नाम का जाप कैसे करें?
सुबह, शाम, दोपहर और सोने से पहले हनुमान जी के इन 12 नामों का जाप करें। रोज सुबह बिस्तर पर बैठकर इन 12 नामों को लगातार 11 बार दोहराएं।
सुबह इन नामो का जाप करने से लंबी उम्र मिलती है। जबकि दोपहर के समय इसका जाप करने से धन की प्राप्ति होती है।
रात्रि के समय इसका पाठ करने से विरोधियों पर विजय प्राप्त होती है तथा शत्रु शांत होते हैं। मनोकामना पूर्ति के लिए इन बारह नामों का जाप प्रतिदिन सुबह नौ बार करना चाहिए।
हनुमान जी के 12 नाम PDF
हनुमान जी के 12 नाम PDF को डाउनलोड करने के लिए निचे दिए हुए लिंक पर क्लिक करे।
Post a Comment