Header Ads

मेरे साँवरे तेरे बिन जी ना लगे भजन लिरिक्स | Mere Saware Tere Bin Ji Na Lage Bhajan Lyrics in Hindi

मेरे साँवरे तेरे बिन जी ना लगे भजन लिरिक्स और साथ ही मेरे साँवरे तेरे बिन जी ना लगे लिरिक्स डाउनलोड भी कर सकते है।


मेरे साँवरे तेरे बिन जी ना लगे भजन लिरिक्स

मेरे साँवरे तेरे बिन जी ना लगे
राह निहारे ये नयन,जी ना लगे

तुम्ही मेरी प्रीत कान्हा,तुम्ही मेरे मीत हो
तुम्ही मेरे दिल की सरगम,तुम्ही मेरे गीत हो
जीवन की सांसें बनी हैं बावरिया
आके सुनाजा इनको बाँसुरिया
मेरे साँवरे तेरे बिन जी ना लगे

रूखा लगे,बिना तेरे अब तो श्याम ये जीवन
हरपल तड़पता है दिल कब होगा ये मिलन
दे दी सज़ा,कैसी मुझे
चांद सितारे भी ,फीके लगे
मेरे साँवरे तेरे बिन जी ना लगे

एक वारि आजाओ तो हृदय में बिठाऊंगी
भावना से तुझको अपनी रूह में बसाउंगी
मेरा ये जीवन है बस तेरा

समर्पित है तुझको सब कुछ मेरा
मेरे साँवरे तेरे बिन जी ना लगे

Mere Saware Tere Bin Ji Na Lage Bhajan Lyrics in Hindi



Post a Comment

Previous Post Next Post