आप के लिए पेश है काली कमली वाला मेरा यार है भजन लिरिक्स और साथ ही आप काली कमली वाला मेरा यार है लिरिक्स डाउनलोड भी कर सकते है।
काली कमली वाला मेरा यार है लिरिक्स
शहनाईयों की सदा कह रही है
ख़ुशी की मुबारक घडी आ गयी है
सजी है आज महफ़िल श्याम के रंग में
सभी के लबो पर ख़ुशी छा गयी है
आ.... आ.... आ.... आ....
काली कमली वाला मेरा यार है
मेरे मन का मोहन तू दिलदार है
तू मेरा यार है , मेरा दिलदार है
मन मोहन मै तेरा दिवाना
गाऊं बस अब यही तराना
श्याम सलोने तू मेरा रिजवार है
मेरे मन का मोहन तू दिलदार है
तू मेरा मै तेरा प्यारे
यह जीवन अब तेरे सहारे
हाथ तेरे इस जीवन की पतवार है
मेरे मन का मोहन तू दिलदार है
पागल प्रीत की एक ही आशा
दर्दे दिल दर्शन का प्यासा
तेरे हर वादे पे मुझे ऐतबार है
मेरे मन का मोहन तू दिलदार है
काली कमली वाला मेरा यार है
मेरे मन का मोहन तू दिलदार है
तू मेरा यार है मेरा दिलदार है
काली कमली वाला मेरा यार है लिरिक्स PDF
काली कमली वाला मेरा यार है भजन लिरिक्स को डाउनलोड करने के लिए निचे दिए हुए लिंक पर क्लिक करे।
Post a Comment