Header Ads

sham sawere dekhu tujhko kitna sundar roop hai

आप के लिए पेश है श्याम सवेरे देखु तुझको कितना सुंदर रूप है भजन लिरिक्स और साथ ही आप श्याम सवेरे देखु तुझको कितना सुंदर रूप है लिरिक्स डाउनलोड भी कर सकते है।


श्याम सवेरे देखु तुझको कितना सुंदर रूप है लिरिक्स

श्याम सवेरे देखु तुझको कितना सुंदर रूप है,
तेरा साथ ठंडी छाया  बाकी दुनिया धूप है,
जब जब भी इसे पुकारू मै ,
तस्वीर को इसकी निहारू मै ,
ओ मेरा श्याम आजाता मेरे सामने, 

खुश  हो जाएगर सावरिया किस्मत को चमका देता,
हांथ पकडले अगर किसी का जीवन धन्यबना देता,
यह बातें सोच विचारू मै
तस्वीर को इसकी निहारू मै,
ओ मेरा श्याम आजाता मेरे सामने, 

गिरने से पहले ही आकर बाबा मुझे संभालेगा
पूरा है विश्वास है कभीतू तूफ़ानो से निकालेगा ,
ये तनमन तुझपे वारु मै,
तस्वीर को इसकी निहारू मै 
ओ मेरा श्याम आजाता मेरे सामने, 

श्याम के आगे मुझको तो ये दुनिया फिकी लगती है
जिस मोह में और जान है वो इतनी नजदीकी लगती है
अपनी तक़दीर सवांरु मै ,
तस्वीर को इसकी निहारू मै,

ओ मेरा श्याम आजाता मेरे सामने,
ओ मेरा श्याम आजाता मेरे सामने,
श्याम सवेरे देखु तुझको कितना सुंदर रूप है

sham sawere dekhu tujhko kitna sundar roop hai lyrics


श्याम सवेरे देखु तुझको कितना सुंदर रूप है लिरिक्स PDF

श्याम सवेरे देखु तुझको कितना सुंदर रूप है भजन लिरिक्स को डाउनलोड करने के लिए निचे दिए हुए लिंक पर क्लिक करे।

Click Here To Download


Post a Comment

Previous Post Next Post