छोड़ेंगे ना हम तेरा द्वार ओ बाबा मरते दम तक भजन लिरिक्स | Chhodenge Na Hum Tera Sath O Baba Marte Dam Tak Lyrics
छोड़ेंगे ना हम तेरा द्वार ओ बाबा मरते दम तक भजन लिरिक्स और साथ ही छोड़ेंगे ना हम तेरा द्वार ओ बाबा मरते दम तक लिरिक्स डाउनलोड भी कर सकते है।
छोड़ेंगे ना हम तेरा द्वार ओ बाबा मरते दम तक भजन लिरिक्स
छोड़ेंगे ना हम तेरा द्वार ओ बाबा मरते दम तक
मरते दम नही अगले जनम तक
अगले जनम नही सात जनम तक
सात जनम नही जनम जनम तक
छोड़ेंगे ना हम तेरा द्वार ओ बाबा मरते दम तक
निर्धन को धनवान बनाये ऐसी है तेरी माया
भेद तेरी शक्ति का जग में कोई समझ ना पाया
दुःख के अँधेरे दूर भगाए
आस का दीपक मन में जलाये
नाम जपे तेरा साँस है जब तक
छोड़ेंगे ना हम तेरा द्वार ओ बाबा मरते दम तक
सब भक्तो को दर्शन देकर जीवन धन्य बनाये
भक्तो की तू लाज बचाने पल भर में आ जाये
निर्बल को तुम देते सहारा सबसे प्यारा श्याम हमारा
इस धरती से उस अम्बर तक
छोड़ेंगे ना हम तेरा द्वार ओ बाबा मरते दम तक
मरते दम नही अगले जनम तक
अगले जनम नही सात जनम तक
सात जनम नही जनम जनम तक
छोड़ेंगे ना हम तेरा द्वार ओ बाबा मरते दम तक
Post a Comment