Header Ads

तेरे दरबार में नाचेंगे भजन लिरिक्स | Tere Dwar Pe Nachenge Lyrics in Hindi

तेरे दरबार में नाचेंगे भजन लिरिक्स और साथ ही तेरे दरबार में नाचेंगे लिरिक्स डाउनलोड भी कर सकते है।

तेरे दरबार में नाचेंगे भजन लिरिक्स

दीवाने श्याम आये है,
मिलन की आस लाये है,
महफिल सजाएंगे,
झूमेंगे गाएंगे ना होश में आएंगे,
तेरे द्वार पे नाचेंगे,
तेरे दरबार में नाचेंगे।।

महफिल में तेरी है होता यही,
जो कुछ भी मांगो है मिलता वही ,
दिल तेरा दरिया है डूबेंगे हम,
आंसू से अपने ये भर देंगे हम,
आंसू छलकाएंगे तुम्हे भेंट चढ़ायेंगे,
हम खुशियां मनाएंगे ,
तेरे द्वार पे नाचेगे,
तेरे दरबार में नाचेंगे।।

मिलने की तुमसे उमंग जागी है ,
दिल में तेरी ही लगन लागी है,
प्रेम हमारा तू पहचान ले,
दिल भी है तुझपे ही कुर्बान ये,
तुझे याद करे हर पल,
ना भूल पाएंगे ये रिश्ता निभाएंगे,
तेरे द्वार पे नाचेगे,
तेरे दरबार में नाचेंगे।।

श्याम सखी तेरी नगरी में हम,
घूम लिए खाली गगरी में हम,
भर दोगे प्रेम से विश्वाश है,
दिल को तो प्रेम की ही प्यास है,
‘काली शर्मा’ के हम,
तुम्हे भजन सुनाएंगे,
तुमको भी नचाएंगे,
तेरे द्वार पे नाचेगे,
तेरे दरबार में नाचेंगे।।

दीवाने श्याम आये है,
मिलन की आस लाये है,
महफिल सजाएंगे,
झूमेंगे गाएंगे ना होश में आएंगे,
तेरे द्वार पे नाचेंगे,
तेरे दरबार में नाचेंगे।।

Tere Dwar Pe Nachenge Lyrics in Hindi


Post a Comment

Previous Post Next Post