Header Ads

श्याम तेरे हाथों में हमारी डोर है भजन लिरिक्स | Shyam Tere Hatho Me Hamari Dor Hai Bhajan Lyrics

श्याम तेरे हाथों में हमारी डोर है भजन लिरिक्स और साथ ही श्याम तेरे हाथों में हमारी डोर है लिरिक्स डाउनलोड भी कर सकते है।

श्याम तेरे हाथों में हमारी डोर है भजन लिरिक्स

श्याम तेरे हाथों में हमारी डोर है
तेरे सिवा जग में ना कोई और है
ना कोई और है,ना कोई ठौर है
श्याम तेरे हाथों में हमारी डोर है

तेरी कबसे राह देखूं साँवरे प्रीतम
आजा हरले पीर मेरी काट सारे गम
तू ही उगता सूरज तू ही भोर है
तेरे सिवा जग में ना कोई और है
श्याम तेरे हाथों में हमारी डोर है
तेरे सिवा जग में ना कोई और है

दुनिया कहती है मूझे तू साथ है मेरे
तुझको क्या है गम श्यामजी साथ हैं तेरे
दिखलाओ शक्ति में कितना जोर है
तेरे सिवा जग में ना कोई और है
श्याम तेरे हाथों में हमारी डोर है
तेरे सिवा जग में ना कोई और है

कुछ ना मांगू आपसे इतनी कृपा करना
मेरे मन मंदिर में गिरधर यूँ सदा रहना
थाम ले बइयाँ तू ही मेरा चितचोर है
तेरे सिवा जग में ना कोई और है
श्याम तेरे हाथों में हमारी डोर है
तेरे सिवा जग में ना कोई और है

Shyam Tere Hatho Me Hamari Dor Hai Bhajan Lyrics


Post a Comment

Previous Post Next Post