तेरा दरबार निराला बिन मांगे देने वाला भजन लिरिक्स | Tera Darbar Nirala Bin Mange Dene Wala Lyrics in Hindi
तेरा दरबार निराला बिन मांगे देने वाला भजन लिरिक्स और साथ ही तेरा दरबार निराला बिन मांगे देने वाला लिरिक्स डाउनलोड भी कर सकते है।
तेरा दरबार निराला बिन मांगे देने वाला भजन लिरिक्स
तेरा दरबार निराला,बिन मांगे देने वाला
दुनिया की खुशियां अपार,श्याम बड़े हैं दिलदार
आये जो दर पे तेरे, श्रद्धा का हार ले के
झोली भरकर ले जाता, तेरा आधार ले के
मैं भी आया हूँ दाता, आशा अपार लेके
बिगड़ी बनादे मेरी,किस्मत चमका दे मेरी
मेरी भी सुन ले पुकार.. श्याम बड़े हैं दिलदार
दुनिया बनाने वाला,साँचा करतार है तू
सबको खिलाने वाला,जग का भरतार है तू
तू ही श्वासों की डोरी,जीवन सिंगार है तू
मैं हूँ तेरा आभारी,तेरे दर का भिखारी
यूँ आया हाथ पसार..श्याम बड़े हैं दिलदार
चरणों मे रहता तेरे,तुमसे ना दूर हूं मैं
कैसे भुला दूँ तुमको, तेरा ही नूर हूँ मैं
तेरी सेवा में हरदम, हाजिर हुजूर हूँ मैं
तेरी मैं करुणा पाऊँ, भवसागर से तर जाऊँ
मैं तेरे चरण पखार..श्याम बड़े हैं दिलदार
Post a Comment